जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुरू किया 'परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ' अभियान
जेएनवीयू परिसर में छात्रों ने दिखाई सेवा भावना
जोधपुर। शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कठिन समय में पक्षियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेता जुझार सिंह चौधरी ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर "परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ" अभियान की शुरुआत की है।
जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ करते हुए, युवाओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में एक साथ 101 पानी के परिंडे लगाए। इस नेक कार्य में जुझार सिंह चौधरी के साथ सवाई चौधरी, सोमराज, मनोहर लाल नेहरा, जयप्रकाश, गोपाल और महेंद्र जैसे कई युवा साथी शामिल हुए।
इस अवसर पर जुझार सिंह चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इन परिंडों में पानी भरकर इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करें और उनकी प्यास बुझाने में सहयोग करें। उनके इस प्रयास से न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि युवाओं में सेवा भावना का भी संचार होगा।
Post A Comment:
0 comments: