स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत जोधपुर में गौशाला में चारे की व्यवस्था
महिला उद्यमियों ने दिखाई सेवा भावना, समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम
जोधपुर। लघु उद्योग भारती के 31 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज एक विशेष पहल देखने को मिली। जोधपुर महानगर की महिला इकाई ने कन्हैया गौशाला, पाल रोड पर गायों के लिए चारे की विशेष व्यवस्था की। यह सेवा कार्य, संगठन के स्थापना दिवस को और भी ख़ास बनाता है।
महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि इस मानवीय पहल के माध्यम से गौ सेवा जैसी पुण्य परम्परा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह लघु उद्योग भारती की ओर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस तरह के सेवाकार्य संगठन की मूल भावना और राष्ट्र निर्माण में लघु उद्योगों की भूमिका को और अधिक स्पष्ट करते हैं।
महिला इकाई की सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस आयोजन में भाग लिया और गौ सेवा को अपना नैतिक कर्तव्य माना। इससे पूर्व, लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला इकाई के सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव इन्दु चौपड़ा, नलिनी बंसल, सदस्य मनीषा शर्मा, मीनाक्षी हर्ष, निधि सिंह, ममता मनानी, मीनाक्षी तंवर और ज्योति प्रजापति सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: