जोधपुर के विभिन्न मोहल्लों में धींगा-गंवर की पूजा का आयोजन, परकोटे के बाहर भी दिखा उत्साह का अद्भुत नजारा
मसूरिया क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में किया पूजन
जोधपुर। शहर में आज गणगौर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र के परकोटे के अंदर स्थित विभिन्न मोहल्लों में तो धींगा-गंवर की पूजा का उत्साह चरम पर है, लेकिन ख़ास बात ये है कि इस वर्ष परकोटे के बाहर के क्षेत्रों में भी तीजणियों का जोश देखते ही बन रहा है। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और गीतों के साथ उल्लास मनाया।
मसूरिया क्षेत्र के रामदेव भवन में कलावती पुरोहित, अंजू व्यास, आशा रामदेव, सरोज रामदेव, श्यामा, सरोज, श्वेता, ज्योति, सविता, वैशाली, आशिमा, संतोष, शीतल और मंजू सहित कई तीजणियों ने मिलकर पारम्परिक तरीके से नखराली गणगौर पूजन में सहभागिता की। इन महिलाओं ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ पूजा की और आने वाले साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि गणगौर पर्व परंपरागत रूप से महिलाओं के जीवन में ख़ुशी और उल्लास लाता है।
यह न केवल एक धार्मिक अवसर है, बल्कि समाज में महिलाओं के एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को भी प्रतिबिंबित करता है। जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आज गणगौर त्यौहार की रौनक देखने लायक थी।
Post A Comment:
0 comments: