अखंड सौभाग्य की कामना से शुरू हुआ धूमधाम से पूजन, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
"सौभाग्यवती गणगौर" गीत माला पुस्तक का हुआ विमोचन
जोधपुर। शहर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का सामूहिक गणगौर पूजन मंगलवार से धूमधाम से शुरू हो गया है। चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में शुरू हुए इस 16 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश, गौरा (पार्वती) और ईसर (महादेव) के विग्रह पूजन से हुई। समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि यह पूजन अखंड सौभाग्य का प्रतीक है और 16 अप्रैल तक चलेगा।
महिला मंडल की सदस्या सरला ओझा ने बताया कि पूजा को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। आज पूजन में सभी महिलाएं लाल रंग की चुनरी वाली साड़ियों में सजी-धजी नज़र आईं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक अलग थीम पर स्वांग रचा जाएगा और बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों को समाज द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। गणगौर पूजन के साथ ही रंगारंग गणगौर गीतों की प्रस्तुतियाँ भी दी जा रही हैं, जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
इस अवसर पर एक खास कार्यक्रम में समाज की शोभा ओझा द्वारा संपादित "सौभाग्यवती गणगौर" गीत माला पुस्तक का विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक गणगौर से जुड़े विभिन्न गीतों का संग्रह है। पूरे कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पावन अवसर को यादगार बनाया।
Post A Comment:
0 comments: