Poster release of 12th huge blood donation camp in Jodhpur. जोधपुर में 12वें विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन।खेतेश्वर महाराज जयंती के उपलक्ष्य मे

खेतेश्वर महाराज 
जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल को होगा आयोजन

रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया समस्त विद्यार्थियों को

जोधपुर ब्रह्मऋषि दाता खेतेश्वर महाराज के 113वें जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 12वें विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन खेतेश्वर विद्यापीठ, बड़ली में किया गया। यह शिविर टीम समर्पण और राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

प्रवक्ता राजेन्द्रसिंह लूणावास ने बताया कि इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि राजपुरोहित समाज के आराध्य देव खेतेश्वर महाराज ने हमेशा समाज के उत्थान के लिए अनेक नेक कार्य किए हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेतेश्वर जयंती के पावन अवसर पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह विशाल रक्तदान शिविर 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को श्री श्री रविशंकर ब्लड सेंटर प्रांगण, गीता भवन के सामने आयोजित होगा। टीम समर्पण के महावीर सिंह धर्मधारी ने बताया कि अस्पतालों में रक्त की लगातार कमी को देखते हुए राजपुरोहित समाज और जोधपुर की जनता हर वर्ष इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

रक्त संग्रहण का कार्य MDM ब्लड बैंक और पारस ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ दीपेन्द्रसिंह रास, चेतनसिंह बडली, दीपकसिंह गोविन्दला, मयंकसिंह बासनी, विक्रमसिंह नोरवा, जीतेन्द्रसिंह नोरवा, विक्रमसिंह बड़ली, विवेकसिंह देसलसर, लखपतसिंह राजगुरु बासनी सहित टीम समर्पण और राजपुरोहित मेडिकल मित्र मंडल के कई सदस्य और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post A Comment:

0 comments: