जोधपुर में एनजीओ ने की सराहनीय पहल, बच्चों के चेहरे खिल उठे
मसूरिया बालाजी पहाड़ी स्थित स्कूल में हुआ वितरण
जोधपुर। मसूरिया बालाजी पहाड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। एनजीओ "सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान" ने "जोधपुर में सेवा कार्य" के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए, नंगे पांव स्कूल जाने को मजबूर जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्कूल जूते वितरित किए। यह कार्यक्रम समाजसेवी भूपेश मेवाड़ा के सौजन्य से आयोजित किया गया।
मसूरिया भिड़ भजन बालाजी मंदिर प्रेमदास जी कुटिया कृष्ण गौशाला के बाबू दास महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय प्रिंसिपल भारती राठी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान द्वारा जरूरत मंद बच्चों को स्कूल जूते उपलब्ध कराना काफ़ी सराहनीय है। क्षेत्रीय समाजसेवी जितु राव ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा द्वारा निरंतर निस्वार्थ भाव से जोधपुर में सेवा कार्य करना एक अनुकरणीय उदाहरण है।
संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने बताया कि जूते मिलने पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सोढा, स्वच्छता प्रभारी विनिता हंस, विद्यालय अध्यापक दीपक राठी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण और राजू राव आदि उपस्थित रहे। यह पहल न केवल बच्चों के लिए मददगार साबित हुई बल्कि समाज में सेवा भावना का भी एक सुंदर उदाहरण पेश करती है।
Post A Comment:
0 comments: