जोधपुर में होगा भव्य समारोह, कई गणमान्य व्यक्ति रहेंगे शामिल
दिलीप कुमार पुरोहित की पुस्तक का होगा विमोचन
जोधपुर। शहर में साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है। श्री जागृति संस्थान, जोधपुर द्वारा 24 अप्रैल, गुरुवार को सायं 5.30 से 7.30 बजे तक नेहरू पार्क स्थित डॉ. मदन सावित्री डागा भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में कलमकार दिलीप कुमार पुरोहित की नवीनतम पुस्तक "मुठ्ठी भर तावड़ो" का लोकार्पण किया जाएगा और साथ ही दैनिक भास्कर जोधपुर के संपादक कपिल भटनागर का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
समारोह में दैनिक भास्कर जोधपुर के संपादक कपिल भटनागर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार श्याम गुप्ता 'शांत' समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पुस्तक का वाचन नीलम व्यास 'स्वयंसिद्धा' करेंगी, जबकि अभिनंदन पत्र का वाचन एडवोकेट एनडी निंबावत द्वारा किया जाएगा। समारोह का कुशल संचालन राजेन्द्र खींवसरा करेंगे। यशोदा माहेश्वरी सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगी और पंकज बिंदास स्वागत गीत से समारोह का शुभारंभ करेंगे।
श्री जागृति संस्थान के सचिव हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि यह समारोह साहित्य और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी ने बताया कि श्री जागृति संस्थान, काव्य कलश संस्थान, खुशदिलाने संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, साहित्यकार, कलमकार, कविजन, पत्रकार और प्रबुद्ध नागरिक इस समारोह में कपिल भटनागर का नागरिक अभिनंदन करेंगे। यह आयोजन साहित्य प्रेमियों और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक यादगार अवसर होगा।
Post A Comment:
0 comments: