ABVP के आयोजन में 5 KM मैराथन में शानदार इनामों की घोषणा
4 मई को जोधपुर में होगा भव्य मैराथन का आयोजन
जोधपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित होने वाली "रन फॉर मारवाड़" मैराथन का पोस्टर विमोचन आज जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने किया। यह 5 किलोमीटर की मैराथन 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रवेश और निःशुल्क टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
इनामों की बात करें तो, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक स्पोर्ट्स साइकिल, द्वितीय स्थान को 11,000 रुपये का स्पोर्ट्स वाउचर और तृतीय स्थान को 5,100 रुपये का स्पोर्ट्स वाउचर दिया जाएगा। इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को ट्रैकसूट और ग्यारहवें से बीसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को जूते प्रदान किये जायेंगे।
पोस्टर विमोचन समारोह में ABVP जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा, जोधपुर प्रांत के प्रांत कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहरा, विभाग संगठन मंत्री जनकसिंह, महानगर मंत्री विशाल गौड़ और प्रांत कार्य समिति बैठक ललित दाधीच भी उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती सेठ ने ABVP के इस प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की कामना की।
Post A Comment:
0 comments: