Kumhariya Kuan Gangaur Committee:Preparations in full swing for the grand Gangaur procession.कुम्हारिया कुआं गणगौर समिति: गणगौर शोभायात्रा 7 अप्रैल को

7 अप्रैल को निकलेगी भोलावणी की शानदार शोभायात्रा, माँ गंवरजा और ईसर जी का होगा विराजमान

जालोरी गेट से घण्टाघर तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा, समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

जोधपुरकुम्हारिया कुआं गणगौर समिति ने चैत्र शुक्ल तीज के पावन पर्व पर मां गंवरजा और ईसर जी के विराजमान करने की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। समिति के संयोजक आशीष प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंवरजा और ईसर जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। 

समिति के कार्यकर्ताओं और 2025 के अध्यक्ष सौरभ सारस्वत, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश चांदोरा, ललित पुरोहित, हरीश प्रजापत, ललित मालवीय और अरुण चांदोरा ने बताया कि इस वर्ष भी भोलावणी की शोभायात्रा 7 अप्रैल को बहुत धूमधाम से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा जालोरी गेट से प्रारंभ होकर खाण्डा फलसा, कुम्हारिया कुआं, आड़ा बाजार और सिरे बाजार होते हुए घण्टाघर तक जाएगी। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। समिति ने शोभायात्रा को भव्य और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। इसमें विशेष रंगारंग झांकियाँ शामिल होंगी।

Post A Comment:

0 comments: