Jodhpur Traffic Police Information: Changes in traffic system on Dr. Ambedkar Jayanti.जोधपुर ट्रैफिक पुलिस सूचना: अम्बेडकर जयंती पर यातायात व्यवस्था।

14 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव, शहरवासियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

जुलूस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध, बसों का डायवर्जन

जोधपुर। शहर में 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई जगहों से रैलियां और जुलूस निकाले जाएंगे। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जोधपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के रूट को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

जुलूस जालौरी गेट से शुरू होकर सोजती गेट, नई सड़क, पावटा, महामंदिर चौराहा होते हुए ज्योतिबा फुलेराव पार्क से होकर नागौरी गेट सर्कल पर समाप्त होगा, जहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था में किए गए बदलाव इस प्रकार हैं:

1. जुलूस का पिछला हिस्सा: जुलूस के पीछे बड़े वाहनों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

2. आखलिया चौराहा: जुलूस के आखलिया चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को चीरघर मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3. बोम्बे मोटर: जुलूस के बोम्बे मोटर चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को 12वीं रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

4. 5वीं रोड: जुलूस के 5वीं रोड पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को सरदारपुरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो सरदारपुरा, मेहता भवन, तारघर, खतरनाक पुलिया होते हुए सर्किट हाउस से आर्मी तिराहा की ओर जा सकेंगे।

5. पावटा चौराहा: जुलूस के पावटा चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को आर्मी तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6. महामंदिर चौराहा - नागौरी गेट: महामंदिर चौराहा से फुलेराव पार्क से नागौरी गेट की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। फलौदी, नागौर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से आर्मी तिराहा, सारणनगर ब्रिज, माता का थान होते हुए जाएंगी।

7. सिटी बसें: जुलूस के दौरान सिटी बसों को 5वीं रोड से रेजीडेन्सी रोड, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, पाँचबती चौराहा, रातानडा चौराहा, सर्किट हाउस, पावटा चौराहा, महामंदिर होते हुए मंडोर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

8. एकतरफा यातायात: जुलूस के दौरान एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

Post A Comment:

0 comments: