पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की शोध समिति की बैठक में आठ शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए अपने शोध कार्य
छह महीने की प्रगति, शोध एवं विकास की शाखा को भेजी गई रिपोर्ट
जोधपुर/राजस्थान। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय शोध समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर किशोरीलाल रैगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 8 पीएचडी शोधार्थियों ने अपने शोध कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. किशोरीलाल रैगर के साथ बाह्य सदस्य प्रो. कौशलनाथ उपाध्याय, शोध निर्देशक प्रो. श्रवणकुमार मीना, प्रो. महीपाल सिंह राठौड़, डॉ. कुलदीप सिंह मीना एवं डॉ. भरत कुमार शोध निर्देशक उपस्थित रहे।
शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। समिति ने इन शोध कार्यों का गहन मूल्यांकन किया और आवश्यक सुझाव दिए।
शोध समिति द्वारा आठों शोधार्थियों के शोध कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद, उनकी संस्तुति के साथ छह महीने की प्रगति प्रतिवेदन शोध एवं विकास शाखा को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, बैठक में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय शोध समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
Post A Comment:
0 comments: