Important role of Scout Rover-Rangers in career counseling seminar. करियर काउंसलिंग संगोष्ठी में स्काउट रोवर-रेंजर्स की अहम भूमिका।

जोधपुर में आयोजित सेमिनार में 50 स्काउट सदस्यों ने निभाई सक्रिय भागीदारी

अलख पांडे और डॉ. निर्मल गहलोत ने की प्रशंसा

जोधपुरराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर के 50 रोवर और रेंजर्स ने जोधपुर के गांधी मैदान में आयोजित एक विशाल युवा करियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल सेमिनार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के इन युवा स्काउट सदस्यों ने सेमिनार की सफलता में अहम योग दान दिया।

जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसलर, फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडे और उत्कर्ष संस्थान के डॉ. निर्मल गहलोत के मार्गदर्शन में आयोजित इस 1 दिवसीय अकादमिक संगोष्ठी में रोवर लीडर डॉ. शंकर लाल नामा और रेंजर लीडर डॉ. मीनाक्षी बोराणा के नेतृत्व में स्काउट सदस्यों ने "आई सर्व माय नेशन एंड ह्यूमैनिटी" की थीम पर कार्य किया।

हजारों युवाओं की इस विशाल सभा में अनुशासन बनाए रखने, उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने और गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था करने में रोवर अमन गिरी, हेमराज, होशियार सिंह, सूर्य प्रताप, आशीष, रविंद्र, देवी किशन और रेंजर कृष्णा, राधिका, हरकू, निर्मला, ललिता, प्रियंका चौधरी, कविता, चंचल, सिद्धि, कोमल, तुलसी, शबनम, किरण सहित उनके अन्य 50 साथियों ने पांच-पांच के दलों में मिलकर अद्भुत कार्य किया। उन्होंने जिला स्तर के इस विशाल अकादमिक समागम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

स्काउट गाइड सीओ छतर सिंह पीडीयार और निशु कंवर ने इन स्काउट सदस्यों को तकनीकी निर्देशन और दल सज्जा व्यवस्था में मार्गदर्शन प्रदान किया। संगोष्ठी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और आयोजक मंडल के राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों अलख पांडे और डॉ. निर्मल गहलोत ने स्काउट गाइड दल के 50 सदस्यों की सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Post A Comment:

0 comments: