बीकानेर हादसे में 6 सेन समाज के लोगों की मौत के बाद प्रशासन की उदासीनता से आक्रोश
जोधपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक सहायता और न्याय की मांग
जोधपुर। बीकानेर जिले के नोखा मंडी में हुए दर्दनाक हादसे में 6 सेन समाज के नागरिकों की मृत्यु के बाद सेन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। हादसे में मृतकों के आश्रित परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या आर्थिक मदद नहीं मिली है। इस घटना के विरोध में और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज जोधपुर में एक विशाल प्रदर्शन किया गया।
सेन युवा संगठन के नेतृत्व में, समस्त सेन समाज और इसके विभिन्न संगठनों और घटक दलों ने जोधपुर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो सेन समाज धरना, मौन जुलूस, अनशन और कलेक्टर घेराव जैसे आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
प्रदर्शन में सेन युवा संगठन अध्यक्ष विष्णु गहलोत, अखिल राष्ट्रीय नाई महासभा अध्यक्ष फौजी किशन कपूरिया, गजेन्द्र भियाड़, दीपक सेन, देवीलाल पंवार, मोहन परिहार, जगदीश सेन घड़ाव, सेन जयंती महोत्सव समिति अध्यक्ष विक्रम परिहार, पार्षद महेश परिहार, बंशीलाल रेनीवाल, पर्वत कुमार सेन, अशोक गड़ाव, एडवोकेट शिव कुमार भाटी, एडवोकेट पिन्टू सेन, श्रवण नारवा, मदन सेन, अविनाश सेन, ओम प्रकाश भावला, रूपजी, कैलाश बणभेरू, नंदकिशोर इनानिया, गणपत भाटी, गजेन्द्र वर्मा, सुशीला मकवाना, लादूराम पोकरण, विष्णु शेखासर, रामरतन गहलोत, किशना राम फुलडालिया, दिनेश सेन, गणपत भाटी, मुकेश भाटी, महेन्द्र, मुलाराम कंवरलाल, दिनेश, मुकेश बांकाराम, प्रवीण सेन, राकेश दैया, कालुराम, सुरेन्द्र सेन सहित सैकड़ों सेन समाज के लोग शामिल हुए।
Post A Comment:
0 comments: