Great organization of "Swachhata Pakhwada" at AIIMS Jodhpur, Royal Ladies donated their work. एम्स जोधपुर में "स्वच्छता पखवाड़ा" का शानदार आयोजन,

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ और एम्स के डॉक्टर्स व स्टाफ द्वारा मिलकर की गई सफाई

गेट नंबर 3 के आसपास के क्षेत्र में की गई व्यापक सफाई, व्यापारियों को भी किया गया जागरूक 

जोधपुर/राजस्थानजोधपुर के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है।  इस अभियान में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ ने एम्स के डॉक्टर्स, स्टाफ और स्वीपर्स के साथ मिलकर बड़ा योगदान दिया। अभियान का नेतृत्व रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष श्रीमती निरूपा पटवा ने किया।

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के आसपास के क्षेत्र की व्यापक सफाई की गई। इसमें गेट नंबर 3 के अंदर और बाहर की गलियों, साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र को साफ़ किया गया। इस श्रमदान में 20 से अधिक एम्स के स्वीपर, 30 से अधिक रेज़िडेंट डॉक्टर्स और 25 से अधिक रॉयल लेडीज़ की सदस्याओं ने भाग लिया। इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्टर्स ने भी अपना योगदान दिया।

रॉयल लेडीज़ की सचिव, तारा सोलंकी ने बताया कि इस अभियान में अंकिता परिहार, प्रज्ञा गहलोत, अंजना मेहता, अलका मेहता, निकिता सोनी, संगीता राठौड़, शिल्पा खजांची, सपना करण, भावना शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, विनीता परिहार आदि कई महिलाओं ने शिरकत की। उन्होंने एम्स की पूरी टीम को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सामाजिक कार्यकर्ता कपिल पटवा और युवराज सोलंकी ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अभियान के दौरान, गेट नंबर 3 के आसपास के सभी दुकानदारों, जैसे दवा विक्रेता, नारियल पानी, गन्ने का रस, चाय और नाश्ता बेचने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें कचरा सड़क पर न फेंककर डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया और डस्टबिन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया गया। हर ठेले वाले को अपनी जगह की अहमियत समझाई गई।

"स्वच्छ भारत, स्वच्छ देश, स्वच्छ जोधपुर" और "क्लीन जोधपुर" अभियान के तहत चलाए गए इस 15-दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े ने एम्स जोधपुर के चेहरे को और निखारा।  जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष निरूपा पटवा के नेतृत्व में यह अभियान मानवता के प्रति समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है। गेट नंबर 3 पर की गई शानदार सफाई अभियान की सफलता को दर्शाती है।

Post A Comment:

0 comments: