Grand affection meeting of Sindhi Seva Sangam took place at Chetichand. चेटिचंड पर सिन्धी सेवा संगम का हुआ भव्य स्नेहमिलन।

सिन्धी भाषा और संस्कृति का हुआ जीवंत प्रदर्शन, प्रतियोगिताओं और गीतों से सजा कार्यक्रम

निजी होटल में सिन्धी समाज ने मनाया त्योहार का जश्न

जोधपुरविश्व सिन्धी सेवा संगम द्वारा चेटिचंड के पावन अवसर पर एक भव्य स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन निजी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में सिन्धी भाषा और संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में सिन्धी भाषा से जुड़ी रोमांचक प्रतियोगिताएँ, मनोरंजक खेल और मधुर गीतों का समावेश था जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

जिलाध्यक्ष वीना सखरानी ने बताया कि, "इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ़ मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि सिन्धी समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और आपसी स्नेह को बढ़ाने का भी एक बेहतरीन माध्यम है।"

राजस्थान मल्टी स्टेट चेयरपर्सन मोना हरवानी ने कहा कि, "हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही हमारी समृद्ध संस्कृति और भाषा जीवित रहेगी। ये कार्यक्रम हमारी भावनाओं को जोड़ते हैं और आने वाली पीढ़ी को हमारी विरासत से जोड़ते हैं।"

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा धनकानी, रेनू मूरजानी और पूनम पोहानी उपस्थित रहीं। इसके अलावा, भावना मोटवानी, मालती मनसुखानी, सरला गमनानी, मोहिनी कट्टारी, वंदना बालानी, कमलेश समभवानी, रजनी वारवानी, रिद्दी गोपलानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रिया मेघराजानी ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने मिलकर इस स्नेहमिलन को एक यादगार पल बना दिया।

Post A Comment:

0 comments: