Gas cylinder explosion in Jodhpur: 2 killed, 14 burnt, condition of children critical.गैस सिलेंडर विस्फोट: 2 की मौत, 14 झुलसे, बच्चों की हालत गंभीर।

गुलाब सागर क्षेत्र में भीषण हादसा, घर में लगी आग, फर्नीचर से बढ़ी तीव्रता

उमरा जा रहे परिवार के लिए बनाया जा रहा था खाना, गैस लीक से हुआ विस्फोट

जोधपुरशहर में सोमवार शाम को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से 14 महीने के बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। यह घटना भीतरी शहर के गुलाब सागर क्षेत्र के पास मियां की मस्जिद इलाके में एक घर-दुकान में हुई। हादसे में दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के समय घर में उमरा (मक्का-मदीना की यात्रा) पर जा रहे एक परिवार के लिए 20-25 लोगों का खाना बनाया जा रहा था। नागौरी गेट निवासी मोहम्मद इमरान के अनुसार शाम 4 बजे के आसपास गैस सिलेंडर लीक हुआ और आग लग गई। घर में मौजूद फर्नीचर के कारण आग तेज़ी से फैल गई और सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ।

झुलसे हुए लोगों में सलीखा (13), सोहेल (26), सलमा (22), साइका (20), शाहिदा (38), सुहाना (19), मीनाज (37), फरीदा (48), साहिन (17), सुमाया (25), मेलिसा (डेढ़ साल) और साहिन शामिल हैं। दुखद रूप से, सादिया (19) और हासिम (14 महीने) की इस हादसे में मौत हो गई। एमजीएच अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मकान में 3 से 4 और बच्चे भी मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुँचे और घायलों का हालचाल जाना।

जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 12 लोगों को धुएं से सांस लेने में तकलीफ हुई है और दो बच्चे उम्मेद अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और बताया कि फायर ब्रिगेड ने तीन जलते हुए सिलेंडरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक फायर कर्मी रोहित चौधरी ने तीन लोगों की जान बचाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी बातचीत हुई और उन्होंने पुलिस व प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Post A Comment:

0 comments: