Big success of police in SI recruitment exam scam: husband and wife arrested. एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में पुलिस की बड़ी कामयाबी: पति-पत्नी गिरफ्तार।

'ऑपरेशन तर्पण' में गोवा और जोधपुर से एक साथ हुई गिरफ्तारी, 15 लाख का सौदा हुआ था तय

डमी परीक्षार्थी के रूप में पत्नी ने दी थी परीक्षा, पति था मास्टरमाइंड

जोधपुरराजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुए डमी कैंडिडेट घोटाले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की साइक्लोनर टीम ने 'ऑपरेशन तर्पण' नामक अभियान के तहत एक पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की ख़ास बात ये है कि आरोपियों को एक ही समय पर, गोवा और जोधपुर में, एक साथ दबिश देकर पकड़ा गया।

विस्तृत विवरण:

राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक, आईपीएस विकास कुमार ने बताया कि आरोपी नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को बेहद सतर्कता और सुनियोजित योजना के साथ गिरफ्तार किया गया।  गोवा के कालांगुट बीच पर स्थित 'गोवा वाइन्स' नामक शराब की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम कर रहे नरपतराम को गोवा से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी पत्नी इंद्रा को उसी समय जोधपुर के खेमे का कुआं इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इंद्रा ने वर्ष 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में एक अन्य महिला हरखु के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी।  पुलिस जांच में सामने आया है कि नरपतराम ने इस पूरे मामले में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी और 15 लाख रुपये में डमी कैंडिडेट का सौदा किया था। 

गौरतलब है कि हरखु नामक महिला, जिसने फर्जी तरीके से परीक्षा पास की थी, इस घोटाले की अहम कड़ी बनी। पूछताछ में उसने बताया कि इंद्रा ने उसके स्थान पर परीक्षा दी थी और उसकी मुलाक़ात इंद्रा से लाइब्रेरी में हुई थी। इंद्रा पढ़ाई में काफी तेज थी, परंतु इंद्रा ने जो परीक्षा खुद के लिए दी थी, उसमें वह फेल हो गई थी। हरखु अंतिम रूप से चयनित होकर प्लाटून कमांडर बन गई थी।

पुलिस की कार्यवाही:

पुलिस ने इंद्रा के एक रिश्तेदार की साली के मोबाइल नंबर से मिली एक महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन की शुरुआत की। गोवा और जोधपुर में 3 दिन तक चली निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर एक साथ की गई दबिश ने आरोपियों को भागने का मौका तक नहीं दिया। हालांकि, इंद्रा को गोवा में पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी और वह भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने उसके घर में दबिश दी तो वह अपना बैग पैक कर रही थी।

महानिरीक्षक आईपीएस विकास कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल साइक्लोनर टीम को विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

Post A Comment:

0 comments: