BJP's Shramdaan: Cleanliness campaign in Baba Saheb Ambedkar Memorial Fortnight. भाजपा का श्रमदान: बाबा साहेब आंबेडकर स्मृति पखवाड़े में सफाई अभियान।

सुरसागर मंडल ने सीवांची गेट स्थित गौशाला में किया सफाई कार्यक्रम, समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का प्रयास

सामाजिक समरसता और समानता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

जोधपुरबाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति को चिरस्थायी और प्रेणादायक बनाने के लिए चल रहे पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा सुरसागर मंडल ने एक विशेष सफाई अभियान चलाया। सीवांची गेट स्थित गौशाला में आयोजित इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा साहेब के सामाजिक समरसता और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रयास है।

इस सफाई अभियान में सुरसागर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी, युवा मोर्चा महामंत्री आनंद दवे, सुनील बारासा, महेश चौहान, घेवर भाटी, गोविंद गहलोत, हेमलता सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आनंद दवे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ऐसे सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखेगी। गौशाला की सफाई के साथ ही आस पास के क्षेत्र को भी साफ किया गया। इससे स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है।

Post A Comment:

0 comments: