छोटे और मध्यम समाचार पत्रों के संगठन ने किया होली मिलन का आयोजन, 350 से अधिक पत्रकारों के जयपुर अधिवेशन में शामिल होने की उम्मीद
जयपुर अधिवेशन में 'कलम कुंभ' स्मारिका का होगा विमोचन, वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
जोधपुर/राजस्थान। एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया (असमनी) के जोधपुर संभाग ने हाल ह में एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फूडजोन, भास्कर चौराहा, रातानाडा में आयोजित किया गया जिसमें जोधपुर संभाग के पत्रकारों, समाचार पत्रों के मालिकों और प्रकाशकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होली के पावन पर्व पर एक-दूसरे के साथ स्नेह और भाईचारे का आदान-प्रदान करना था।
असमनी के राजस्थान महासचिव, धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि यह राष्ट्रीय संगठन पिछले 25 वर्षों से राजस्थान में छोटे और मध्यम समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत है। सोनी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला और श्याम सिंह पंवार (वर्तमान में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य) हैं।
कार्यक्रम में आगामी 26 और 27 अप्रैल 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाले असमनी के राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी भी दी गई। इस अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 350 पत्रकारों के शामिल होने की उम्मीद है। गूगल फॉर्म के माध्यम से अब तक 130 से अधिक पत्रकारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जयपुर अधिवेशन में 'कलम कुंभ' नामक एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा और 50 वर्षों से पत्रकारिता में योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
स्नेह मिलन कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकों ने पत्रकारों की समस्याओं और समाधान के उपायों पर चर्चा की। मेडिकल हलचल के संपादक मदनलाल शर्मा ने पत्रकारों को जागरूकता और सामूहिक कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि खेर खबर के संपादक मोहम्मद उमर ने संगठन के साथ जुड़कर मजबूती से काम करने के तरीके बताए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संपादक हरिप्रकाश माथुर, अरविंद पंडित, गजेंद्र व्यास, मनोहर कुमावत, चेतन चौहान, कैलाश चौहान, जितेंद्र दवे, चित्रेश बोहरा, महेंद्र बोहरा, डॉ. एम इकबाल खान सहित कई पत्रकार, संपादक, प्रकाशक और डिजिटल मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में चील के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महेंद्र पटवा ने सभी को जयपुर अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान किया और उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: