31 women honored on the 31st foundation day of Laghu Udyog Bharti. लघु उद्योग भारती के 31वें स्थापना दिवस पर 31 महिलाओं को किया गया सम्मानित।

जोधपुर में तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर

महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रमों की श्रृंखला

जोधपुर लघु उद्योग भारती के 31 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज जोधपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हुई। इस अवसर पर महिला इकाई जोधपुर महानगर ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 31 महिलाओं को सम्मानित किया।

महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में अधिकतम सदस्य वृद्धि दिवस, सम्मान समारोह और सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की।

अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन राष्ट्रहित और उद्योगहित को ध्यान में रखकर कार्य करता है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रयासशील है। उन्होंने महिला उद्यमियों के योगदान की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने लघु उद्योग भारती के स्थापना से लेकर अब तक के सफ़र का वर्णन किया। उन्होंने देश भर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। चौपड़ा ने कौशल विकास की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया।

एसीपी रविन्द्र बोथरा ने महिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में इकाई का योगदान सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

समारोह में डॉ सीमा शर्मा, पूजा सुराणा, प्रीति गुर्जर, निधिसिंह, रूचिका लीला, चारवी अग्रवाल, उषा गर्ग, बिन्दू टाक, शारदा पूनिया, शिल्पा नेगी, निरूपा पटवा, सुमित्रा लीला, सिद्धि जौहरी, नीतू विधानी, दिव्या डंडवानी, भगवती भाटी, स्नेहा भंडारी, कविता श्रीवास्तव, ज्योति प्रजापत, योगिनी इंदु, प्रीति गोयल, भावना जोशी, रश्मि चौहान, तेजकंवर सांखला, अंजली चेनानी, रेनु भधरार, मुक्ता माथुर, पूनम पोहानी, ऋचा अग्रवाल, हर्षिता सोनी सहित 31 महिलाओं को स्मृति चिन्ह और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव इंदु चौपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य सहित कई गण
मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post A Comment:

0 comments: