2624th birth anniversary of Lord Mahavir Kalyanak Mahotsav: Grand procession with more than 100 tableaux. भगवान महावीर का 2624वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव

5 से 13 अप्रैल तक चलेगा भव्य आयोजन, जैन समाज में ख़ासा उत्साह

ध्वजारोहण से लेकर भजन संध्या तक, कई कार्यक्रमों का आयोजन

जोधपुर श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने प्रेसवार्ता में बताया कि 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक भारतीय धार्मिक परम्परा व अहिंसा के प्रतीक, श्रमण भगवान महावीर का 2624वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव (जयती) बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे। इस आयोजन में जोधपुर के जैन समाज की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी।

समिति के सचिव धीरज कुमार रांका और मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि समिति पिछले 65 वर्षों से जोधपुर में महावीर जन्म कल्याणक के कार्यक्रमों का बड़े स्तर पर आयोजन कर रही है। इस वर्ष भी 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। जैन समाज में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रमों की रूपरेखा:

* 5 अप्रैल (शनिवार): पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में प्रातः 8.30 बजे शुभ मुहूर्त में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। दिन भर मानव सेवा दिवस मनाया जाएगा जिसमें वात्सलयपुरम, अपनाघर, टाउनहॉल, सेवाभारती आदि स्थानों पर भोजन वितरण और अन्य जनसेवा कार्य किए जाएँगे।

* 6 अप्रैल (रविवार): जीव दया दिवस के रूप में श्री वीर प्रभु संस्थान और श्री वीर प्रभु महिला मंडल के तत्वावधान में अरणा झरणा मोकलावास स्थित श्री ओसवाल सिंह सभा धर्मपुरा गौ शाला में गायों, बकरों, खरगोशों और कुत्तों को भोजन वितरित किया जाएगा।

* 8 अप्रैल (मंगलवार): सायं 7.15 बजे सरदार दून स्कूल में "एक शाम प्रभु महावीर के नाम" विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। मुंबई के ख्यातनाम भजन गायक अभिषेक परमार और पायल राणावत अपनी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में लकी ड्रा भी होगा।

* 10 अप्रैल (गुरुवार): प्रातः 8.30 बजे फतेहपोल से भगवान महावीर स्वामी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 100 से अधिक झांकियाँ शामिल होंगी। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जूनी धानमण्डी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर पर समाप्त होगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उप-शोभायात्राएँ मुख्य शोभायात्रा में शामिल होंगी। जैन बंधुओं से शोभा यात्रा में श्वेत गणवेश (पुरुष) और लाल चूदड़ी की साड़ी (महिलाएँ) पहनकर शामिल होने की अपील की गई है।

* 12 अप्रैल (शनिवार): भैरूबाग जैन मंदिर के सामने स्थित
महावीर कॉम्पलेक्स में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक। स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जैन समाज के अलावा अन्य युवक-युवतियाँ भी भाग लेंगे।  

13 अप्रैल (रविवार): पाल रोड उद्यान अपार्टमेंट के पास स्थित खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट प्रांगण में कार्यक्रमों का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। शोभा यात्रा में भाग लेने वाली संस्थाओं को स्मृति चिन्ह दिए जाएँगे। 

भगवान महावीर उद्यान की सजावट: पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान को आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा।

Post A Comment:

0 comments: