जल भंडारण और रखरखाव कार्य के लिए फिल्टर प्लांट्स में होगा काम
कुछ क्षेत्रों में दो दिन तक प्रभावित रहेगी आपूर्ति
जोधपुर। शहर में ग्रीष्म ऋतु हेतु जल भंडारण की तैयारी और फिल्टर प्लांट्स, पम्प हाउस, तथा पाइप लाइनों के रखरखाव एवं सफाई के लिए 18 मार्च, 2025 को शहर भर में जल आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत, जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने दी है।
इस कार्य के कारण कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े सभी क्षेत्रों में 18 मार्च को निर्धारित जल आपूर्ति 19 मार्च को और 19 मार्च की आपूर्ति 20 मार्च को की जाएगी। इसका मतलब इन क्षेत्रों में दो दिन का जल आपूर्ति में विलम्ब होगा।
झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों, जैसे सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 18 मार्च को सुबह 10:00 बजे तक सामान्य रूप से जल आपूर्ति होगी। हालांकि, इन क्षेत्रों में 19 मार्च की आपूर्ति 20 मार्च को और 21 मार्च की आपूर्ति 22 मार्च को की जाएगी। इन क्षेत्रों में भी एक दिन का विलम्ब होगा।
जोधपुरवासियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान पानी का उचित उपयोग करें और पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करें। विभाग द्वारा किए जा रहे इस रखरखाव कार्य से गर्मियों में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: