जोधपुर के मोहनगढ़ में महिलाओं ने गीतों और पूजन के साथ की गणगौर माता की आराधना
ग्रीन साड़ी थीम के साथ हुईं मज़ेदार प्रतियोगिताएँ
जोधपुर। मोहनगढ़ में तिजनियों ने परंपरागत तरीके से गणगौर माता का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। आज, महिलाओं ने सुबह से ही गणगौर माता की पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। मंडली की सदस्या नीलम सांखला और वर्षा गौड़ ने बताया कि महिलाओं ने गणगौर के पारंपरिक गीत गाए और सोलह श्रृंगार कर माता का विधि-विधान से पूजन किया।
इस वर्ष गणगौर पूजन की एक खास थीम रखी गई थी - "ग्रीन साड़ी"। ममता बागड़ी और दीप्ति सांखला ने बताया कि इस थीम के अनुरूप सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ियाँ पहनीं। इसके अलावा, "एक मिनट" और "बेस्ट ग्रीन मैचिंग" जैसी कई मज़ेदार प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूरे कार्यक्रम में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला। करुणा तापड़िया, टीना लोहिया, कमला धूत, संतोष मंत्री, तारा तापड़िया, नेहा करवा, माधवी बागड़ी, गुनगुन सांखला, दीपिका राठी, नीलम लड्ढा और रूपाली बजाज सहित कई महिलाओं ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग किया और पूजा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह त्यौहार तिजनियों के लिए आस्था और परंपरा का प्रतीक है और यह उत्साह आने वाले कई दिनों तक याद रखा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: