विवेक विहार थाना पुलिस ने 58,000 रुपये और अन्य सामान की चोरी के मामले का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में विशेष टीम ने की कार्रवाई, कई अन्य चोरियों का भी हुआ खुलासा
जोधपुर। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम निशान्त भारद्वाज एवं सहायक पुलिस आयुक्त, वृत बोरानाडा जोधपुर आनन्द सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में, विवेक विहार थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
दिनांक 23 मार्च 2025 को, रमेश पुत्र श्री पुनाराम (जाति पटेल, निवासी ग्राम नन्दवान, तहसील लूणी, जिला जोधपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 मार्च 2025 की रात्रि लगभग 12 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर 58,000 रुपये नगद और लगभग 300 रुपये के चिल्लर चुरा लिए। इसी रात, पास ही स्थित बालाजी किराणा एण्ड जनरल स्टोर से भी 45,000 रुपये नगद की चोरी हुई थी। इस घटना के बाद प्रकरण संख्या 68/23-03-2025 धारा 305 (ए), 305 (4) बीएनएस में दर्ज किया गया।
चोरी की घटनाओं के मद्देनजर, एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना संकलन, संदिग्धों पर निगरानी, मुख बीरों से सूचना एकत्रित की और तकनीकी सहायता का भी उपयोग किया। इस प्रयास से दो अज्ञात चोरों की पहचान की गई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने सालावास, सालावास डिपो, मोगडा, तनावडा, सरेचा और जोधपुर शहर के अन्य स्थानों पर भी चोरी करने की बात कही। पुलिस टीम अभी भी बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. करण उर्फ कानाराम पुत्र पप्पुराम (जाति भील, उम्र 24 वर्ष, निवासी श्री कृष्ण लिला नगर, बोरानाडा, जोधपुर)
2. राजु उर्फ राज पुत्र भंवरलाल (जाति राव, उम्र 22 वर्ष, निवासी श्री कृष्ण लिला नगर, बोरानाडा, जोधपुर)
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
1. दिलीप खदाव निपु, थानाधिकारी
2. महेन्द्रसिंह मीणा, उपनिरीक्षक
3. भरतलाल, सहायक उपनिरीक्षक
4. रामचरण, कांस्टेबल
5. नोरताराम, कांस्टेबल
6. रामचन्द्र छाबा, कांस्टेबल
7. दीनदयाल, कांस्टेबल
8. रामकिशोर, कांस्टेबल
9. बलजीत वर्मा, कांस्टेबल
Post A Comment:
0 comments: