कुड़ी भगतासनी में पारंपरिक ढूंढ उत्सव का आयोजन, बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना
पार्क विकास हेतु समिति को मिली जनसहयोग से प्राप्त धनराशि
जोधपुर। शहर के कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 6 स्थित एचक्यू पार्क विकास समिति द्वारा एक अनोखा और रमणीय दृश्य देखने को मिला। प्राचीन ढूंढ परंपरा के अनुसार, "ढूंढ ढूंढ कर मारू ढूंढा, टाबरियों ने छोड़ दे ढूंढा.." के स्वरों के साथ एक भव्य ढूंढोत्सव का आयोजन किया गया। इस परंपरा में नवजात शिशुओं की ढूंढ उतारकर उनकी बुरी नज़रों से रक्षा की जाती है और उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की जाती है।
एचक्यू पार्क विकास समिति के अध्यक्ष, शंकरलाल जांगिड़ ने बताया कि इस ढूंढोत्सव में चंग की थाप के साथ लोकप्रिय होरी गायक पंकज जांगिड़ और उनके सहयोगियों ने शानदार होरिया गाई और घर-घर जाकर नवजात शिशुओं के लिए ढूंढ की। इस दौरान लोगों द्वारा भेंट की गई धनराशि को पार्क के विकास कार्यों के लिए समिति को सौंपा गया। यह धनराशि पार्क में सुधार कार्य, हरी-भरी वनस्पतियों के रोपण तथा अन्य विकास कार्यों में लगाई जाएगी।
जांगिड़ ने क्षेत्रवासियों के सहयोग और उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया और इस परंपरा को जीवित रखने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल परंपरा का निर्वाह करता है, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव को भी बढ़ावा देता है।
Post A Comment:
0 comments: