Police march on foot in view of Holi-Ramadan in Jodhpur. जोधपुर में होली-रमज़ान के मद्देनज़र पुलिस का पैदल मार्च।

प्रताप नगर थाना क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों में शांति का संदेश


पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज के नेतृत्व में निकला रूट मार्च

जोधपुरजिले के पश्चिम क्षेत्र में होली और रमज़ान के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए एक पैदल रूट मार्च आयोजित किया गया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज के नेतृत्व में यह रूट मार्च प्रताप नगर थाना क्षेत्र से शुरू हुआ। इस मार्च में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज, एसीपी सर्किल प्रताप नगर रविन्द्र बोथरा, प्रताप नगर सर्किल के सभी थानाधिकारी अपने-अपने जाप्ते के साथ शामिल रहे। 

रूट मार्च में घुड़सवार दल, स्वान दल, कालिका टीम, आरएसी की टुकड़ी और अन्य पुलिस बल ने भी भाग लिया। यह मार्च थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों जैसे ढब्बू बस्ती, एकलव्य भील बस्ती, लाला लाजपत राय कॉलोनी, छोटी ईदगाह, पंचोलिया नाडी, सरगरा कॉलोनी, भवानी डेयरी, गुलशन मदरसा, फेज ए आम मस्जिद, अम्बेडकर कॉलोनी और बरकततुल्ला खान कॉलोनी से होकर गुज़रा।

इस रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहारी सीज़न के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना था। पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे त्योहारों का शांतिपूर्वक आनंद ले सकें और किसी भी प्रकार की अशांति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

Post A Comment:

0 comments: