जोधपुर में पुलिस टीम पर डम्पर और कार से हमला, विद्युत पोल क्षतिग्रस्त
डम्पर सहित एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। अवैध बजरी खनन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार, जिला विशेष टीम जोधपुर पश्चिम ने 8 मार्च 2025 की रात लगभग 10 बजे मोती मार्केट झालामण्ड में नाकाबंदी की थी।
नाकाबंदी के दौरान लगभग 10:30 बजे एक डम्पर झालामण्ड गांव की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने डम्पर को रोक कर चालक से जानकारी लेने का प्रयास किया, तभी एक स्विफ्ट कार (आरजे 19 सीएन-1455) पुलिस टीम के पास आकर रुकी और उसके चालक ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद डम्पर और स्विफ्ट कार मौके से भाग गए और आगे जाकर एक विद्युत पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 94, दिनांक 10 मार्च 2025 को धारा 121 (1), 125, 132 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मार्च 2025 को प्रकरण में प्रयुक्त डम्पर (आरजे 19 जीजी 0188) को जब्त कर लिया और डम्पर चालक प्रेमाराम पुत्र हरदेवराम जाति विश्नोई (उम्र 35 वर्ष, निवासी रामनगर कापरडा, पुलिस थाना कापरडा, जिला जोधपुर ग्रामीण) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: