उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा LIC आवासीय परिसर, भजनों और होली के रंगों ने बांधा समा
जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मंडल कार्यालय के आवासीय कॉलोनी परिसर में सोमवार शाम 6 से 9 बजे तक एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजीव गोसाई, विपणन प्रबंधक विजय सतपाल और तथागत तंवर, दावा प्रबंधक नौरतमल और नव व्यवसाय प्रबंधक सविता कौशिक बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
LIC मंडल कार्यालय की आवासीय कॉलोनी में आयोजित फागोत्सव में कॉलोनी वासियों ने जमकर होली खेली। वरिष्ठ अधिकारियों और कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। एक नन्हीं बालिका ने सभी आगंतुकों का अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद प्रसिद्ध गायक पंकज बिंदास, गोविंद प्रसाद दाधीच, मदन गोपाल दाधीच, दिनेश दाधीच, मंजु डागा, मंजू प्रजापति, निर्मला दाधीच, स्नेहलता करल और अनिता करल ने श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजनों, फाग गीतों और होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र हाथ में पिचकारी थामें, राधाकृष्ण की झांकी रही। साथ ही फाल्गुनिया परिधान में सजी-धजी महिलाओं और श्याम रसिकों ने पुष्प और अबीर-गुलाल से होली खेली। पूरे परिसर में फाल्गुन की मस्ती का माहौल छाया रहा और सभी उत्साह और उल्लास से सराबोर नजर आए।
Post A Comment:
0 comments: