राधा-कृष्ण झांकी और पारंपरिक गेर से सजी रंगारंग होली
फूलों की होली और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
जोधपुर। डाली बाई चौराहे स्थित अरिहंत आँचल सोसायटी में दो दिवसीय फागोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और पारंपरिक गेर ने समां बांध दिया। फूलों से होली खेलकर बच्चों और बड़ों ने इस त्योहार की खुशियों का पर्व मनाया।
कार्यक्रम संयोजक रितेश सिंह और मनीष व्यास ने बताया कि राधा-कृष्ण की भूमिका में गरिमा शर्मा, तनिष्का सिंह, कृतिष्का भटनागर और नंदनी ने रंगारंग रासलीला प्रस्तुत की। गोपियों की भूमिका में अव्या, धनिष्का, श्रेया, परिधि, पीहू, हेली, साक्षी, अनाया, भूमि और लटिका ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीना माहेश्वरी और लवी ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
गेर गायन में हरगोविंद चांडा, राजेश शर्मा, ललित व्यास, विकास जैन, अजय मदान, पीयूष और मनोज व्यास सहित कई निवासियों ने अपनी आवाज से समा बांधा। मंच संचालन राधे श्याम शर्मा ने बखूबी निभाया। शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मनीष व्यास, दीपेश भटनागर, रितेश सिंह और रजनीश शर्मा ने मुख्य प्रतिभागियों और सोसायटी के वरिष्ठजनों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी निवासियों को होली की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post A Comment:
0 comments: