आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली का त्योहार, जिला कलेक्टर और पूर्व न्यायाधीश रहे शामिल
राजस्थानी लोक कलाकारों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियाँ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की सराहना।
मारवाड़ प्रेस क्लब के प्रयासों को बताया प्रेरणादायी, बुजुर्गों को दी शुभकामनाएँ
पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और लोक कलाकारों ने मिलकर मनाया होली पर्व
जोधपुर। शहर में मारवाड़ प्रेस क्लब ने एक अनूठी पहल करते हुए होली का त्योहार बेहद ही खास अंदाज में मनाया। पत्रकारों ने पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करते हुए उनके साथ होली का पर्व मनाया। यह आयोजन आस्था वृद्धाश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार और उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस बेहद विशेष अवसर पर जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ परम
पिता परमेश्वर की पूजा-अर्चना से हुई, इसके बाद बुजुर्गों की सेवा की गई और उनको सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि राजस्थान में यह दूसरा अवसर है जब मारवाड़ प्रेस क्लब ने होली के त्योहार पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली मनाई है। पिछले साल जोधाणा वृद्धाश्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बार आस्था वृद्धाश्रम के 87 से अधिक बुजुर्गों ने इस खास होली समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस पुनीत कार्यक्रम की सराहना करते हुए संदेश भेजा है।
यह आयोजन जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और पूर्व उच्च न्यायालय न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में संपन्न हुआ। बीएसएफ के जवानों के जाज बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक कलाकार कालूराम प्रजापति और गायिका दिव्या कुमावत ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने भी लोकगीत गाकर समारोह में चार चाँद लगा दिए। जादूगर गोपाल और बाल जादूगर योगिता ने अपने जादुई करतबों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस शुभअवसर पर इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, समाजसेवी विमला गट्टानी, शोभा परिहार, अभिनव परिहार, बिंदु टाक, अजय त्रिवेदी, पंडित एस. के. जोशी, पंडित हेमंत बोहरा, पार्षद अनिल गट्टानी और समाज सेवी तेज कंवर भी उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास को राजस्थानी लोकगीत गाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कई अन्य लोगों को भी उनकी सेवाओं और प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मारवाड़ प्रेस क्लब की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। डीसीपी राजश्री राज वर्मा और न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने भी इस पहल की प्रशंसा की।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा आस्था वृद्धा आश्रम में आयोजित होली स्नेह समारोह की सराहना करते हुए एक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, "मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि मारवाड़ प्रेस क्लब ने आस्था वृद्धा आश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठजनों के साथ होली का पर्व मनाया। यह हमारे बुजुर्गों के जीवन में खुशियों के रंग भरने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।"
राजे ने अपने संदेश में कहा कि बुजुर्ग समाज के वो वृक्ष हैं जो हमारी जिंदगी में घनी छाया प्रदान करते हैं। उनके आशीर्वाद से हमारी समस्याओं का समाधान होता है। क्लब की इस पहल को उन्होंने नई पीढ़ी द्वारा पूर्वजों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन बुजुर्गों के लिए हर्ष के पल हैं, जो यह देखकर अहसास कर सकेंगे कि नई पीढ़ी में उनके द्वारा बचपन में दिए गए संस्कार अभी भी जीवित हैं।
राजे ने मारवाड़ प्रेस क्लब के इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आस्था वृद्धा आश्रम से जुड़े सभी बुजुर्गों को आदरपूर्वक प्रणाम किया और उनके स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की कामना की।
आयोजन में पत्रकार परिवारों के अलावा, जनप्रतिनिधि, राजनेता, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, न्यायाधीश, अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, जोधपुर के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। राजस्थान के लोक कलाकारों, लोक नर्तकों, लोक गायकों, जादूगरों और टेलीविजन एवं फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।
अंत मे मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं जनहित कार्य करते रहने का संकल्प दोहराते हुए सभी गणमान्य अतिथियों एवं क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: