दस राज्यों के 700 से अधिक कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियाँ, प्रवेश निःशुल्क
जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में होगा भव्य आयोजन
जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय लोकानुरंजन मेला इस वर्ष 23 से 25 मार्च 2025 तक जोधपुर के जय नारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में आयोजित किया जाएगा। अकादमी सचिव अजीत सिंह राजावत ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले में देश के दस राज्यों के लगभग 700 कलाकार अपनी विविध और मनमोहक लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर), उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (प्रयागराज), उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (पटियाला), चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी, चंडीगढ़ और हरियाणा कला परिषद, कुरुक्षेत्र के सहयोग से किया जा रहा है।
दो चरणों में होगा आयोजन:
राजावत ने बताया कि मेला दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में, 23 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे, टाउन हॉल के खुले प्रांगण में राजस्थान की विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा। इसमें लंगा सिम्फ़नी, जेपूखा लंगा, तेरहताल लीलादेवी, पारदला, कालबेलिया नृत्य, जोधपुर चकरी नृत्य, चाचौडा रिंग भवाई, अलवर शहरिया नृत्य, शाहबाद कठपुतली, बम्ब नृत्य, नगाडा वादन, शहनाई वादन, भंपग वादन, तीन ढोल थाली बांकिया, कच्ची धोडी, लाल आंगी गैर, डांडिया नृत्य, बिजली करतब, धौलपुर जादूगर, टोंक बहुरूपिया और बादी कुई नृत्य जैसे अनेक आकर्षक कार्यक्रम शामिल होंगे।
दूसरे चरण में, 24 और 25 मार्च 2025 को टाउन हॉल के प्रेक्षागृह में राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों की लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा। पंजाब का भांगड़ा और गिद्दा, हरियाणा का घूमर और फाग, गुजरात का सिद्धी धमाल, गरबा रास, डांग नृत्य, महाराष्ट्र की लावणी और सौंगी मुखटे नृत्य जैसे कार्यक्रम दर्शकों का मन मोहेंगे। राजस्थान के कलाकार लंगा, मागणियार गायन, मयूर और दीपक नृत्य, चकरी नृत्य, भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, अलगोजा वादन और चरी नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा।
Post A Comment:
0 comments: