Jodhpur: Milkman Colony illuminated, new example of development. जोधपुर: मिल्कमैन कॉलोनी रोशन, विकास की नई मिसाल।

एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण और आलीशान लाइटिंग से जगमगाया वार्ड संख्या 33

पार्षद घनश्याम भाटी के प्रयासों से बना आदर्श वार्ड

जोधपुर वार्ड 33, मिल्कमैन कॉलोनी में विकास की एक नई कहानी लिखी गई है। पार्षद घनश्याम भाटी के अथक प्रयासों से इस कॉलोनी का कायाकल्प हुआ है। बीएसएनएल ऑफिस से न्यू किड्स अस्पताल तक 100 फैंसी पोल लगाए गए हैं, जिससे पूरा क्षेत्र रोशन हो गया है। इसके अलावा, एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का लोकार्पण भी 15 मार्च को धूमधाम से किया गया।

लोकार्पण समारोह में माननीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड़ा, जोधपुर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, पूर्व महामंत्री महेंद्र मेघवाल, मसूरिया मंडल अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, पूर्व महापौर संगीता सोलंकी और श्री घाची महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पार्षद घनश्याम भाटी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मिल्कमैन कॉलोनी की सभी गलियों और मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया है। वार्ड 33 अब विकास का एक आदर्श उदाहरण बन गया है जहाँ लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य वार्ड के लिए करवाए हैं।

समारोह में नारायण सोलंकी (दातार), समाजसेवी अशोक पवार, वरुण धाणदिया, विजय राज बोराणा, पंकज भाटी (सूरसागर मंडल अध्यक्ष), कमल भाटी, किशन भाटी, मीठालाल बोराना, मदन लाल भाटी (भाटी सॉफ्टी), जुगल भाटी, आनंद भाटी, मनोहर परिहार, राजेंद्र परिहार, कैलाश पवार, गौरी शंकर बोराणा, ओमप्रकाश पवार, जवाहरलाल बोराणा, सुरेश मुथा, पुखराज सोलंकी, महेंद्र भाटी, गंगाराम सोलंकी, अशोक बोराना, रवि भाटी, ओमप्रकाश भाटी, कैलाश भाटी (के.के), बाबूलाल भाटी, रमेश सोलंकी, राज कमल निकुंभ, राकेश बोराना, डूंगर राम जांगिड़, कैलाश परिहार, दिनेश नागौरी, राजेंद्र घाटीवाला, गौरव भाटी, सूरज भाटी, रविंद्र बोराणा, विनोद सोलंकी, राहुल सोलंकी, सुनील धाणदिया, प्रिंस धाणदिया, चंद्रशेखर अरोड़ा, मुन्नी देवी, लक्ष्मी धाणदिया, सुशीला भाटी, मंजू भाटी, पुष्पा भाटी, पूजा बोराणा, दीपिका परिहार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Post A Comment:

0 comments: