रंगों के त्यौहार पर फ़ोटोग्राफर्स भाइयों ने बढ़ाया आपसी भाईचारा, लिया बेहतर सेवा देने का संकल्प
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने खेली फूलों की होली, स्वादिष्ट भोज और आपसी स्नेह ने किया कार्यक्रम खास
जोधपुर। JPA (जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन) ने होली के पावन पर्व पर एक भव्य होली स्नेह मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बड़े उमंग-हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जोधपुर शहर के तमाम फोटोग्राफरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन ने फोटोग्राफी समुदाय में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।
एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, सह-सचिव ताराचंद परिहार, कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी सहित पूर्व पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी फोटोग्राफर भाई उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और एकजुटता का परिचय दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और अपने कौशल को निखारते हुए समाज को बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली, शुभकामनाएं दी और साथ मिलकर स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया। रंगों और हँसी-मज़ाक के इस कार्यक्रम ने सभी के चेहरे पर खुशी की रंगत भर दी।
यह स्नेह मिलन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि फोटोग्राफी समुदाय के आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया। आयोजन की सफलता से एसोसिएशन के सदस्यों का उत्साह और भी बढ़ गया है और वे भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित हुए हैं।
सभी फोटोग्राफर्स भाई आशा करते है कि निकट भविष्य में भी एसोसिएशन उत्कृष्ट कार्य करते हुए फोटोग्राफर्स की समस्याओं का निवारण करना, आधुनिक तकनीक से अवगत कराना ओर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले कार्य करती रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: