Inspirational program of Jaya Kishori and Harshvardhan Jain in Jodhpur. जया किशोरी और हर्षवर्धन जैन का प्रेरणात्मक कार्यक्रम जोधपुर में।

13 अप्रैल को रामलीला मैदान में होगा "युवा प्रेरणा" कार्यक्रम, प्रवेश निःशुल्क

मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने किया कार्यक्रम पोस्टर का विमोचन

जोधपुर शहर युवाओं के लिए एक बड़े प्रेरणात्मक आयोजन की तैयारी में जुटा है। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रेरणा प्रवक्ता जया किशोरी और सुप्रसिद्ध मोटिवेशन स्पीकर हर्षवर्धन जैन का "युवा प्रेरणा - सपनों से सफलता तक" कार्यक्रम 13 अप्रैल, 2025 को शाम 6 बजे जोधपुर के रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा मैदान) में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम युवा शक्ति के जागरण और प्रेरणा का एक अनूठा अवसर होगा।

कार्यक्रम संयोजक मुकेश टाक चौकडी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और मेडिकल कॉलेज रोड, सिंधी कॉलोनी पर इसके लिए एक कार्यालय भी खोला गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

ख़ास बात यह है कि इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आम जनता का प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा। हालांकि, वीआईपी पास के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, विधायक बाबू सिंह राठौड़, शिव विधायक रविन्द्र सिंह और सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बावा रामदेव समाज सेवा के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़, समाजसेवी अमृत चौहान, राजवीर सिंह, नरसिंह गहलोत, जेठू सिंह, सुमेर सिंह, रामकिशोर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।  यह कार्यक्रम जोधपुर के युवाओं के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने का वादा करता है।

Post A Comment:

0 comments: