शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष
27 मार्च से शुरू होंगे उत्सव, 29 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जोधपुर। शहर 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष 2082 (संवत् 2082, युगाब्द 5127) का धूमधाम से स्वागत करने के लिए तैयार है। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस उत्सव में शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन और कई अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।
समिति के अध्यक्ष अशोक चौहान, संरक्षक निर्मल गहलोत और महासचिव वरूण धनाडिया ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 27 मार्च को शाम 4.30 बजे गौशाला मैदान में 2082 की आकृति बनाकर की जाएगी। इसी दिन शाम 5:00 बजे सरदारपुरा ए रोड पर लघु उद्योग भारती महिला इकाई और नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
28 मार्च को शाम 6 बजे श्री हनवंत गार्डन पावटा बी रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा। चैत्र कृष्णा अमावस्या, 29 मार्च को शाम 4 बजे एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो घण्टाघर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जलजोग चौराहे पर समाप्त होगी। जलजोग चौराहे पर अखण्ड भारतमाता मानचित्र पर दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।
नववर्ष के मुख्य कार्यक्रम 30 मार्च को होंगे। सुबह 5:45 से 6:15 बजे तक संस्कार भारती द्वारा हनवन्त आदर्श विद्या मन्दिर लालसागर में प्रभाती भजन होंगे और 6.21 बजे सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद शहर के विभिन्न चौराहों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएंगी। कई समाज और मोहल्ला विकास समितियां सामूहिक हवन, प्रभात फेरी और मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन करेंगी। दोपहर 12.30 बजे आनन्द सिनेमा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में पूरे विश्व के कल्याण की अरदास की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: