Grand Phagotsav and Sunderkand organized in Pungalpada. पुंगलपाड़ा में भव्य फागोत्सव और सुंदरकांड पाठ का आयोजन। 151 किलो फूलों की वर्षा से खेली होली।

बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी ने खींचा लोगों का ध्यान, 151 किलो फूलों की वर्षा से खेली होली

नवयुवक मंडल के आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों लोग

जोधपुर शहर के भीतरी परकोटे स्थित पुंगलपाड़ा में होली के रंगों ने चार चाँद लगा दिए। नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य फागोत्सव ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस खास मौके पर श्री महेश सुंदर कांड भजन मंडली ने सुंदरकांड की मनमोहक प्रस्तुति दी। रामस्नेही संत श्री अमृतराम महाराज जी का मोहल्लेवासियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

धर्मेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में 151 किलो पुष्प वर्षा के साथ होली खेली गई। नितिन जाजू ने इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सौरभ अग्रवाल और जयेश अग्रवाल ने समस्त नवयुवक मंडल और मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद जाजू, चंदप्रकाश शुक्ला (चंदू सा), अशोक जाजू, राजेश जाजू (राज सा), गौरव अग्रवाल, यश मूंदड़ा, अनून तापड़िया, गौरव मूंदड़ा, लक्षित राठी, प्रज्ञांश लोहिया, गोपाल तापड़िया, देवेश राठी, दामोदर मूंदड़ा, विमल जाजू, राधेश खेतावत, मनीष जैन, आशुतोष गोयल, श्रेयांश, अमित, जय, नमन जाजू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंकित भैया ने भी इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post A Comment:

0 comments: