जोधपुर में रोज़ेदारों और ज़रूरतमंदों को मुहैया कराया गया मुफ्त इफ्तार का इंतज़ाम
सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना सय्यद नूर मियाँ अशरफी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
जोधपुर। पवित्र रमज़ान के महीने में गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसाइटी, जोधपुर ने एक नेक पहल करते हुए लंगर का आयोजन किया। सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना सय्यद नूर मियाँ अशरफी के मार्गदर्शन में यह लंगर महावतो की मस्जिद, नागौरी गेट रोड, जोधपुर में तैयार किया गया और 14 मार्च 2025 को वितरित किया गया।
सोसाइटी के जिम्मेदार मोहम्मद इमामुदिन ने बताया कि रमज़ान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय रोज़ा रखने के साथ-साथ समाज सेवा और गरीबों की मदद पर विशेष ध्यान देता है। इस लंगर के माध्यम से गरीब, ज़रूरतमंद और रोज़ेदारों को इफ्तार का इंतज़ाम मुहैया कराया गया।
मोहम्मद क़ासिम ने बताया कि इस पुनीत कार्य में मोहम्मद अनीस, समीर, सईद अनवर, मोहम्मद सफी, हैदर नूरी, सहजाद, नदीम, आमीन अब्बासी, नदीम सिद्दीकी, आबिद फौजदार, नोमान अंसारी, मोहम्मद अली, हाफ़िज़, जुनैद, सोहेल आदि सहित कई लोगों ने अपनी सेवाएं दीं।
रमज़ान के महीने में लंगर के आयोजन का उद्देश्य केवल ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना भी है। यह दर्शाता है कि असली रमज़ान तब है जब हम एक-दूसरे की मदद करते हैं और समाज के कमज़ोर वर्गों का साथ देते हैं।
Post A Comment:
0 comments: