तीन दिवसीय उत्सव का हुआ आगाज़, शहर के विभिन्न मंदिरों में ध्वजारोहण
भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर उमड़ा भारी जनसैलाब
जोधपुर। शहर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड का त्यौहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों जैसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सोजती गेट, रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, रसाला रोड, शक्ति नगर और हेमू कालानी चौराहे पर स्थित झूलेलाल मंदिरों में सुबह ध्वजारोहण किया गया।
सोजती गेट स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में जय राम दास के सान्निध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। मेला प्रभारी भगवान मुरजानी, राम चांदवानी, राजकुमार कुन्दनानी, रमेश खटवानी, राजकुमार आसुदानी, रमेश ग्वालानी, अन्नु भोजवानी और बाबा नारुमल मण्डली तथा महिला संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
शाम को शहर में भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ, देवी-देवताओं के स्वरूप, सिंधी संतों और सिंधी संस्कृति की झलक दिखाती झांकियाँ शामिल थीं। शोभायात्रा में भारी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए और भक्तिमय माहौल बनाया।
सरदारपुरा झूलेलाल मंदिर के सेवाधारी तेजु मनवानी और सुरेश अयानी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण के साथ हुआ और शाम को शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल की शाम को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में भजन-कीर्तन, प्रवचन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
Post A Comment:
0 comments: