कुड़ी भगतासनी पुलिस और डीएसटी पश्चिम की संयुक्त टीम ने पूर्व चालानसुदा हथियार तस्कर को एक पिस्टल और 11 कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर सहिराम विश्नोई 2 दर्जन से अधिक मामलों में है आरोपी
जोधपुर। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 007 गैंग से जुड़े एक हार्डकोर हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम, निशान्त भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त, बोरानाड़ा के सुपरविजन में जिला जोधपुर पश्चिम में अवैध हथियार सप्लायर्स पर कार्यवाही की जा रही है। डीएसटी पश्चिम की टीम को पूर्व के चालानसुदा अवैध हथियार तस्करों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए थे।
इसके तहत, थानाधिकारी कुड़ी भगतासनी और डीएसटी पश्चिम की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व चालानसुदा अवैध हथियार सप्लायर सहिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। सहिराम के पास से एक अवैध पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशों के पालन में, जोधपुर महानगर में विशेष रूप से अवैध हथियार सप्लाई करने वालों और पूर्व के चालानसुदा हथियार तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है ताकि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर नज़र रखी जा सके।
दिनांक 10 मार्च 2025 को, डीएसटी पश्चिम की टीम के कांस्टेबल दलाराम को एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि सहिराम विश्नोई (पुलिस थाना करवड़ का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर और पूर्व चालानसुदा अवैध हथियार तस्कर) के पास अवैध हथियार हैं। इस सूचना के आधार पर, थानाधिकारी कुड़ी भगतासनी के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झालामंड गांव के पास हर्ष नगर से सहिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।
सहिराम विश्नोई, उम्र 29 वर्ष, निवासी भवाद विनायकपुरा, पुलिस थाना करवड़, जिला जोधपुर (पूर्व हाल निवासी मकान नंबर 146 हर्ष नगर झालामंड, पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी, जोधपुर पश्चिम) के खिलाफ चोरी, हत्या का प्रयास, फिरौती, मारपीट, डकैती, अपहरण, और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में 007 गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है और सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करके दहशत फैलाने का प्रयास करता था। गिरफ्तार आरोपी से बरामद अवैध हथियार और कारतूसों के खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
* थाना कुड़ी भगतासनी: हमीरसिंह भाटी (थानाधिकारी), रामभरोसी (उपनिरीक्षक), सावराराम (कांस्टेबल), नरेन्द्रसिंह (कांस्टेबल)
* डीएसटी पश्चिम टीम: पिंटू कुमार (उपनिरीक्षक, प्रभारी), ओमाराम (हैड कांस्टेबल), मोतीलाल (कांस्टेबल), नरेन्द्रसिंह (कांस्टेबल), भगाराम (कांस्टेबल), दलाराम (कांस्टेबल), सुनिल (कांस्टेबल), देवेन्द्र (कांस्टेबल), गंगासिंह (हैड कांस्टेबल, चालक)
Post A Comment:
0 comments: