यात्रियों से जबरदस्ती मोलभाव करने वाले ऑटो चालकों पर गिरी RPF की गाज़, कई पुराने मामले भी आए सामने
रेलवे परिसर में अवैध ऑटोचालन पर लगाम, न्यायालय में हुई कार्रवाई
जोधपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ ऑटो चालकों द्वारा मनमानी किराया वसूली और जबरदस्ती मोलभाव की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर भी इसकी कई शिकायतें सामने आई थीं। इन शिकायतों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पिछले कुछ दिनों से ऑटो चालकों से समझाइश की थी। 25 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिली एक शिकायत के बाद 7 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आज, 26 मार्च 2025 को RPF ने जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे महानगर की उपस्थिति में एक विशेष अभियान चलाया। सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे तक चले इस अभियान में रेल परिसर में अवैध रूप से ऑटो चलाते हुए और यात्रियों से जबरदस्ती मोलभाव करते हुए 12 ऑटो चालकों को पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल ने माननीय न्यायालय को इन ऑटो चालकों के विरुद्ध दर्ज पुराने मामलों की भी जानकारी दी है। कुल मिला कर 19 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कड़ी कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगने की संभावना है।
Post A Comment:
0 comments: