21st convocation ceremony of Jai Narayan Vyas University concluded. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का 21वाँ दीक्षांत समारोह संपन्न।

विश्वविद्यालय की 51 हजार 402 उपाधियों का अनुमोदन, 60 गोल्ड मेडल व 187 पीएचडी की उपाधि प्रदान

राज्यपाल ने युवाओं से समृद्ध भारत निर्माण में योगदान का किया आह्वान

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर का 21वाँ दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कुल 51,402 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कीं। इनमें 46,188 स्नातक और 5,214 स्नातकोत्तर उपाधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, 60 गोल्ड मेडल (53 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक, चार डोनर पदक और दो अन्य पदक) और 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। विशेष रूप से, 55 स्वर्ण पदकों में से 38 पदक बेटियों ने प्राप्त किए, जिस पर कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की।

राज्यपाल बागडे ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी से समय का सदुपयोग करने और समृद्ध भारत के निर्माण में समर्पण भाव से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समग्र जीवन दृष्टि का विकास होता है और यह लोक कल्याण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं को रोजगार चाहने के बजाय रोजगार दाता बनने के लिए प्रेरित किया और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के उपयोग में सावधानी बरतने पर ज़ोर दिया।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में भाग लिया और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने समारोह की अध्यक्षता की और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से, शिक्षा से अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज और मानवता के कल्याण के लिए करने का आग्रह किया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल और जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की कुलसचिव हरितिमा ने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post A Comment:

0 comments: