Honeytrap gang busted in Jodhpur: four arrested. जोधपुर में हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़: 4 गिरफ्तार। 10 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

चेन्नई के व्यवसायी से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सोशल मीडिया का किया गया इस्तेमाल

फेसबुक-इंस्टाग्राम से बनाया जाल, लूटपाट और फिरौती का खेल

जोधपुरशहर में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम निशान्त भारद्वाज, एवं सहायक पुलिस आयुक्त, वृत बोरानाडा जोधपुर आनन्दसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु, थाना विवेक विहार जोधपुर ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस गैंग का पर्दाफाश किया है।

पुलिस की  कार्रवाई:

17 फ़रवरी, 2025 को एक व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके फुआ ससुर के बेटे का चेन्नई से जोधपुर आने पर अपहरण कर लिया गया है और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। शिकायत में यह भी बताया गया कि 1 महिला भी इस मामले में शामिल है जो व्यवसायी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है और हनीट्रैप का इस्तेमाल कर फिरौती वसूलना चाहती है।

इस गंभीर मामले को देखते हुए थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। प्रकरण संख्या 44/17.02.2025 धारा 127(2), 140(3), 308(2), 308(5), 115(2), 351(2), 351 (3) 309(4), 309 (6) बीएनएस में दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित घटनाओं के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

वारदात का तरीका:

गिरोह के सदस्य फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करते थे। वे शादी का झांसा या अन्य प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इसके बाद, वे अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों का अपहरण कर लेते थे और उनकी लूटपाट करते थे।  इस गैंग ने चेन्नई के व्यवसायी को लगभग दो महीने पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था और जोधपुर बुलाया था। उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा गया, मारपीट की गई और 9000 रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी, दोनों कानों की बाली और एक चांदी की पायल लूट ली गई। साथ ही, उनके बैंक खातों और डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लगभग 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। इसके बाद, व्यवसायी का अश्लील वीडियो बनाकर उसकी पत्नी को दिखाया गया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और इतिहास:

1. प्रहलाद उर्फ पीपी: उम्र 35 वर्ष, निवासी खेतासर, जोधपुर ग्रामीण। इसके खिलाफ पहले से 14 मामले (हत्या, अपहरण, फिरौती, लूट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं। यह मांगीलाल नोखडा और राजू मांजू के 007 गैंग का सदस्य रह चुका है।

2. सुभाषचंद्र: उम्र 29 वर्ष, निवासी नोखडा भाटियान, जिला फलौदी। इसके खिलाफ पहले 5 मामले (हत्या का प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं।

3. प्रवीणनाथ उर्फ योगी: उम्र 27 वर्ष, निवासी गठिया, जिला नागौर। इसके खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के 6 मामले दर्ज हैं। यह पहले भी कई हनीट्रैप मामलों में शामिल रहा है।

4. लीला: उम्र 35 वर्ष, निवासी झुझंडा, जिला ब्यावर। इसके खिलाफ पहले 2 मामले दर्ज हैं। यह हनीट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐठने में माहिर है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

दिलीप खदाव थानाधिकारी (विवेक विहार, जोधपुर), सुखदास सउनि, हैड कानि. गणेश, लक्ष्मी (महिला), दौलाराम, कानि. श्रवण, रामचरण, गोपाल, नोरताराम, रामकिशोर, सुरेश, ओम प्रकाश, राजेन्द्र, दीनदयाल, रवीशंकर, विधा (महिला) पुलिस टीम में शामिल थे।

Post A Comment:

0 comments: