Big action in Jodhpur: Those who stole mobile tower batteries arrested. जोधपुर में बड़ी कार्रवाई: मोबाइल टॉवर बैटरियों की चोरी करने वाले गिरफ्तार।

23 बैटरियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो जब्त

मथानिया पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, जोधपुर ग्रामीण व फलौदी पुलिस को दी सूचना

जोधपुरग्रामीण जिले के मथानिया थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोबाइल टॉवर बैटरियों की चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक जोधपुर, उप पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व, और सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर जोधपुर पूर्व के निर्देशन में दिनांक 18 फ़रवरी, 2025 को गश्त के दौरान कांस्टेबल शैतानाराम (1172) को मुखबिर से सूचना मिली कि रावलसिंह (24 वर्ष) पुत्र जालमसिंह राजपूत, निवासी तिंवरी और महेन्द्रसिंह (32 वर्ष) पुत्र बागसिंह राजपूत, निवासी तिंवरी, एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी (HR10AL0463) में चोरी की मोबाइल टॉवर बैटरियाँ भरकर बेचने की फिराक में हैं।

इस सूचना पर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें 23 चोरी की बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने जोधपुर ग्रामीण और फलौदी जिले के आसपास के गाँवों (मोरिया, मुन्जासर, पलीना, नौसर, मतौडा, खेतासर, नाथडाउ, बाप) से INDUS कंपनी के टावरों से ये बैटरियाँ चुराई थीं। आरोपियों ने इन बैटरियों को बेचने की योजना बनाई थी। जोधपुर ग्रामीण और फलौदी जिला पुलिस को इस चोरी के संबंध में अलग से सूचित कर दिया है।

दोनों आरोपियों को धारा 106 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की बैटरियों और स्कार्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस टीम:

जयकिशन सोनी, निरीक्षक (पुलिस थाना मथानिया, जिला जोधपुर पूर्व), सउनि बंशीलाल, रूपाराम, कानि. शैतानाराम (विशेष भूमिका), कानाराम, खुशालाराम, नरेश, अशोक, गोपी लाल पुलिस टीम में शामिल थे।

मथानिया पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Post A Comment:

0 comments: