जोधपुर पुलिस की 'अनुसंधान बॉक्स' कुर्सी: मौके पर ही कागजी कार्रवाई, चर्चा में आई खास सुविधा

जोधपुर पुलिस की 'अनुसंधान बॉक्स' कुर्सी: मौके पर ही कागजी कार्रवाई, चर्चा में आई खास सुविधा

बासनी थानाधिकारी ने कराई कस्टमाइज्ड कुर्सी, कार्रवाई के दौरान साथ रखते हैं जीप में

कागज़ात, मुहरें और अन्य सामग्री के साथ, 'अनुसंधान बॉक्स' बना आसान

जोधपुर। शहर से एक अनोखी खबर सामने आई है जहाँ राजस्थान पुलिस की एक खास कुर्सी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। जोधपुर के बासनी थाना के थानाधिकारी,मोहम्मद
सफीक खान ने अपनी एक कस्टमाइज्ड कुर्सी तैयार करवाई है जिसे वे अपनी कार्रवाई के दौरान अपने साथ लेकर जाते हैं। यह कुर्सी इतनी खास क्यों है? आइये जानते हैं।

थानाधिकारी सफीक ने इस कुर्सी को "अनुसंधान बॉक्स" नाम दिया है। इसमें नीचे की तरफ कई बॉक्स बनाए गए हैं, जहाँ कागज़ात, रबर स्टैम्प, सील और अन्य आवश्यक सामग्रियाँ सुरक्षित रखी जा सकती हैं। अपनी गाड़ी में इस कुर्सी को बड़ी आसानी से ले जाने के लिए थाने की जीप में एक विशेष स्टैंड भी लगाया गया है।

नए आपराधिक कानूनों के आने के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर ही तुरंत कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। अक्सर ऐसे में उचित जगह की कमी होती है, जिससे कार्रवाई में बाधा आती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए थानाधिकारी सफीक को इस कस्टमाइज्ड कुर्सी का आइडिया आया।
थानाधिकारी सफीक ने बताया, "नए कानूनों के अनुसार, हमें घटनास्थल पर ही पूरी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती है।  कई बार बैठने की उचित जगह नहीं मिल पाती। इस समस्या के समाधान के लिए मैंने यह कस्टमाइज्ड कुर्सी बनवाई है। इसमें नीचे बॉक्स बने हैं जिसमें सभी जरूरी सामग्री रखी जा सकती है। इसके साथ ही एक डेस्क भी बनाया गया है जिससे कुर्सी पर बैठकर ही सारी कागजी कार्रवाई आसानी से की जा सकती है।"

उन्होंने आगे बताया कि यह कुर्सी पुलिस के काम को काफी आसान बना रही है और समय की बचत भी हो रही है।  "अनुसंधान बॉक्स" न केवल कागजी कार्रवाई को व्यवस्थित करता है बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए एक बेहतर और सुविधाजनक कामकाजी माहौल भी प्रदान करता है। यह  नवाचार अन्य पुलिस थानों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है।

अन्य खबरें...



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम