जोधपुर में 21 और 22 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी बाधित

जोधपुर में 21 और 22 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी बाधित

ग्रीष्मकालीन तैयारी के लिए फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन का रखरखाव और सफाई कार्य के चलते होगी जलापूर्ति बाधित

जोधपुर शहर के कई इलाकों में दो दिनों तक पानी नहीं आएगा। जानें प्रभावित क्षेत्र और नई तिथियां

जोधपुर। शहर में आगामी ग्रीष्म ऋतु की तैयारियों के मद्देनजर और शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस तथा पाइपलाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं सफाई कार्य के लिए 21 जनवरी 2025 को पूरे शहर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (नगर वृत्त) के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है।

उन्होंने बताया कि यह कार्य शहर के जल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने और ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।  

इस रखरखाव कार्य के कारण जोधपुर के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी। कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े सभी क्षेत्रों में 21 जनवरी को निर्धारित जल आपूर्ति 22 जनवरी को और 22 जनवरी की आपूर्ति 23 जनवरी को की जाएगी। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों के निवासियों को 21 जनवरी और 22 जनवरी को जलापूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है।

झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों जैसे सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 21 जनवरी को सुबह 10:00 बजे तक सामान्य रूप से जल आपूर्ति जारी रहेगी। हालांकि, इन क्षेत्रों में 22 जनवरी को होने वाली जल आपूर्ति 23 जनवरी को और 23 जनवरी की जल आपूर्ति 24 जनवरी को की जाएगी।

अधीक्षण अभियंता ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पानी का भंडारण कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि रखरखाव कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और जल आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी। 

अन्य खबरें.....


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम