तीन बेहतरीन नाटकों का मंचन जोधपुर में

जय नारायण व्यास स्मृति भवन में 3 से 5 जनवरी तक होगा रंगारंग नाट्य समारोह

जोधपुर। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! जोधपुर का जय नारायण व्यास स्मृति भवन 3 से 5 जनवरी 2025 तक भारतीय रंगमंच की तीन बेहतरीन नाट्य प्रस्तुतियों का गवाह बनेगा। यह आयोजन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली की रेपर्टरी कंपनी के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। हीरक जयंती राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कला की गहरी समझ और संवेदनशीलता का अनुभव होगा।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की सचिव डॉ. सरिता फिडौदा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7:00 बजे टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा और प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा। एनएसडी अपनी 60वीं वर्षगांठ "रंग षष्ठि" के उपलक्ष्य में देशभर में अपने नाटकों का मंचन कर रहा है, और जोधपुर इस आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा है।

नाटकों की जानकारी:

* 3 जनवरी, 2025  "बंद गली का आखिरी मकान" यह नाटक धर्मवीर भारती द्वारा लिखित है और देवेन्द्र राज अंकुर द्वारा निर्देशित है।

* 4 जनवरी, 2025 "माई री मैं का से कहूँ" विजयदान देथा द्वारा लिखित यह नाटक अजय कुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

* 5 जनवरी, 2025 "बाबूजी" मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित यह संगीतमय नाटक विभांशु वैभव द्वारा नाट्य रूपांतरित किया गया है और प्रसिद्ध निर्देशक बी.वी. कारंथ द्वारा अभिकल्पित है।

डॉ. फिडौदा ने बताया कि ये सभी नाटक भारतीय रंगमंच के महत्वपूर्ण और प्रभावशाली नाटकों में से हैं और दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी जोधपुर वासियों से इस निःशुल्क कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। यह एक ऐसा अवसर है जो किसी भी रंगमंच प्रेमी के लिए एक यादगार पल रहेगा।

अन्य खबरें...



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में 21 और 22 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी बाधित

जोधपुर में आचार्य द्रोण का आगमन, युवा पीढ़ी को दिया संस्कारों का संदेश