महाकुंभ मेला के लिए बाड़मेर-जोधपुर से स्पेशल ट्रेन का संचालन
महाकुंभ मेला के लिए बाड़मेर-जोधपुर से स्पेशल ट्रेन का संचालन
19 जनवरी को प्रस्थान करेगी ट्रेन, होंगे 4 स्लीपर और 12 जनरल कोच
प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है स्पेशल ट्रेन का संचालन
जोधपुर। प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेल प्रशासन ने बड़ी पहल की है। बाड़मेर और जोधपुर से एक विशेष कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 जनवरी से शुरू हो रहा है। जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ट्रेन बाड़मेर से प्रस्थान कर जोधपुर, जयपुर, आगरा होते हुए प्रयागराज और आगे बरौनी तक जाएगी।
ट्रेन के प्रमुख ठहराव स्टेशन:
यह ट्रेन अपने आवागमन के दौरान बालोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इससे यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
अन्य खबरें...
किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई झड़प, बोलेरो में तोड़फोड़
जोधपुर पुलिस की 'अनुसंधान बॉक्स' कुर्सी: मौके पर ही कागजी कार्रवाई, चर्चा में आई खास सुविधा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें