उत्कर्ष कोचिंग पर आयकर विभाग का छापा: टैक्स चोरी और फीस में अनियमितताओं का आरोप

जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; 2021 की डील में भी बड़ा खेल उजागर होने की आशंका

जयपुरराजस्थान के जाने-माने कोचिंग संस्थान उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर, जोधपुर, कोटा व अजमेर सहित देशभर के 19 विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और छात्रों की फीस में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोपों के चलते की गई है।

सुबह से ही आयकर विभाग की कई टीमों ने उत्कर्ष कोचिंग के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर के अलावा इंदौर और दिल्ली स्थित केंद्रों पर भी छापेमारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकाला गया है। कोचिंग सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अवरोध उत्पन्न न हो।

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी कोचिंग सेंटर द्वारा फीस वसूली में की जा रही टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच अभी जारी है और विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। सूत्रों ने बताया है कि कुछ लॉकर्स, नकदी, आभूषण और निवेश संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग विवादों में घिरा है। 15 दिसंबर को जयपुर सेंटर में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान पहले ही सुर्खियों में आ चुका है। इस मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने भी संज्ञान लिया था।

2021 की डील में बड़ा खेल:

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की यह छापेमारी उत्कर्ष कोचिंग द्वारा 2021 में की गई एक बड़ी डील से भी जुड़ी हुई है। तीन साल पहले उत्कर्ष कोचिंग ने JEE और NEET कोचिंग का एक हिस्सा फिजिक्स वाला कोचिंग को 220 करोड़ रुपये में बेचा था। यह हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी। हाल ही में उत्कर्ष ने अपनी शेष बची हिस्सेदारी में से 12 प्रतिशत की और बिक्री की है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। शेष हिस्सेदारी की बिक्री की भी तैयारी चल रही है। आयकर अधिकारियों को आशंका है कि 2021 की डील और उसके बाद हुई डील में भारी नकद लेनदेन हुआ है। इस संबंध में पुराने ई-मेल और डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों में चिंता का माहौल है। अभिभावकों का कहना है कि संस्थान की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। उत्कर्ष कोचिंग राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है, लेकिन हालिया घटनाओं ने कोचिंग संस्थानों की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयकर विभाग की छापेमारी अभी जारी है और आगे और क्या खुलासा होता है, यह देखना बाकी है।


अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में 21 और 22 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी बाधित

जोधपुर में आचार्य द्रोण का आगमन, युवा पीढ़ी को दिया संस्कारों का संदेश