IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें
IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें
असामाजिक तत्वों के फायदे उठाने की आशंका, जोधपुर रेंज में जारी हुआ आदेश
जोधपुर। रेंज में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक अहम आदेश जारी किया गया है। जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने हाल ही में तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद जारी हुई सूची के बाद ये आदेश जारी किया है। इस आदेश में उन सभी पुलिसकर्मियों को भव्य स्वागत समारोहों से दूर रहने की सलाह दी गई है जिनका हाल ही में तबादला हुआ है या जो नए पद पर तैनात हुए हैं।
भव्य समारोहों से पुलिस की छवि खराब होने का खतरा
आईजी के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कई बार इन स्वागत समारोहों का फायदा असामाजिक और आपराधिक तत्व उठाते हैं। ये तत्व पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं और बाद में इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं। इससे न केवल पुलिस की छवि खराब होती है बल्कि आम जनमानस पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आदेश में आगे बताया गया है कि कई बार किसी पुलिसकर्मी के ट्रांसफर या नई जगह पर ज्वाइन करने पर भव्य समारोह आयोजित किए जाते हैं। इन समारोहों में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होते हैं, जिनमें कुछ आपराधिक तत्व भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को पदभार ग्रहण, विदाई, स्वागत और सम्मान समारोहों को सीमित रखने की सलाह दी है। उन्होंने इस तरह के भव्य समारोहों से दूर रहने का आग्रह किया है ताकि असामाजिक तत्वों को कोई फायदा न मिल सके और पुलिस की छवि बनी रहे। यह आदेश जोधपुर रेंज के सभी पुलिस थानों और अधिकारियों को भेजा गया है।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें