वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान: मारवाड़ प्रेस क्लब की नई परंपरा अत्यंत सराहनीय-जस्टिस एनएन माथुर
"मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित हुए जोधपुर के दिग्गज पत्रकार, परिवार सहित की शिरकत
जोधपुर। राजस्थान के पत्रकारिता इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन, मारवाड़ प्रेस क्लब ने एक अनूठी पहल करते हुए जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकारों को "मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया। इस सम्मान से वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, जस्टिस एनएन माथुर ने इस नई परंपरा का स्वागत करते हुए इसे अत्यंत सराहनीय बताया और इसे निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी में आयोजित इस भव्य समारोह में जस्टिस एनएन माथुर मुख्य अतिथि थे। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार प्रजापति और जोधपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान से गूंजा मारवाड़!
सेवाओं के लिए मिला सम्मान
इस अवसर पर जोधपुर के कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें राजकुमार सिंह भंडारी, पदम मेहता, दिनेश माथुर, विजय कलाल, केडी इसरानी, रजनीश छंगाणी, शिव वर्मा, आरएस थापा, माणक मोट मणि, गुरुदत्त अवस्थी, मोहम्मद उमर, डॉ मोहम्मद इकबाल, आदिल अख्तर और श्याम सिंह देवड़ा शामिल हैं। इन सभी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दी हैं। इसके अलावा, एलिट मिस राजस्थान दीपाली नरूका को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया और इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों को जीवन का आदर्श बताते हुए, नई पीढ़ी को उनसे सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करना आवश्यक है क्योंकि उनकी बदौलत ही हम सभी की आज एक पहचान है।
मुख्य अतिथि जस्टिस एन. एन. माथुर ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सूचनाओं को सही ढंग से जनता तक पहुँचाने के लिए पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा शुरू की गई यह परंपरा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत होगी और वरिष्ठ पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वस्थ पत्रकारिता पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाज पत्रकारों और उनकी विश्वसनीयता पर निर्भर करता है।
पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव ने 1965 और 1970 के दशक की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि उस दौर में पत्रकारिता समाज सुधार पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा, "पत्रकार जिस दृष्टिकोण से समाचारों का संकलन करके उसे आम जनता तक पहुँचाते हैं, उससे मीडिया के प्रति जनता का भरोसा बढ़ता है। आज भी मीडिया जनता को सूचना देने वाला सबसे बड़ा तंत्र है और जनता मीडिया पर भरोसा करती है।" माणकलाव ने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने के इस नए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान मिलेगा बल्कि उनके परिवारों को भी यह एहसास होगा कि उनके समर्पण को पत्रकारिता जगत सराहता है।
राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में मारवाड़ प्रेस क्लब को बधाई देते हुए कहा, "यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। पत्रकार जनता तक सूचनाओं, जानकारियों और तथ्यों को पहुँचाने वाला सेतु है। तथ्यात्मक और जमीनी स्तर की सच्चाई वाली खबरें ही जनता का विश्वास मीडिया में बढ़ाती हैं। आज भी मीडिया सबसे सशक्त माध्यम है जिस पर जनता भरोसा करती है।"
जोधपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने पुराने जमाने की पत्रकारिता का जिक्र करते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब के इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के पत्रकार इन वरिष्ठ पत्रकारों की ही देन हैं। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों को बधाई दी।
कार्यक्रम में मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़, उपाध्यक्ष विक्रम दत्त, सचिव इम्तियाज अहमद, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश शर्मा, मनोज गिरी, संगठन मंत्री विक्रम दत्त, कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, माधव सिंह मेहरू, सुरेश खटनावलिया, मोहित हेड़ा और जितेंद्र दवे ने स्वागत किया। साधारण सदस्य भवानी सिंह गहलोत, मुमताज अली, अब्दुल साजिद, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अशरफ, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, इंद्र सिंह गहलोत, नावेद मोदी और अय्याज खान ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास और कार्यकारी सदस्य ललित परिहार ने किया। इस समारोह ने एक बार फिर से पत्रकारिता के महत्व और वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान को रेखांकित किया।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें